Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बासंती पूजा की महा अष्टमी के दिन तीर्थयात्रियों ने किया पुण्य स्नान , मंदिरों में दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार । बासंती पूजा की  महाअष्टमी  के दिन बुधवार को फालाकाटा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के तीर्थयात्रियों ने पुण्य स्नान किय।   आज जटेश्वर क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।
गौरतलब है अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा प्रखंड के जटेश्वर स्थित सन्यासी तला में बसंती पूजा के साथ-साथ अन्नपूर्णा पूजा का भी आयोजन किया जाता है। अष्टमी को बिरकिटी नदी में स्नान के लिए बुधवार सुबह भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जटेश्वर संन्यासी ताला पूजा मंडप परिसर में आज सुबह से पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। सुबह से ही दुकानदार जेली, मिठाई, गुब्बारों, दही, चिप्स सहित तरह-तरह के सामान के साथ दुकान लगाते नजर आये। ज्ञात हो कि इस प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पूजा अर्चना के लिए आते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह बासंती पूजा इस क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की पहल पर वर्षों से हो रही है. लेकिन इस साल गांव की महिलाओं की पहल पर इस पूजा का आयोजन किया गया है। छठी से दसवीं तक मां की पूजा धूमधाम से चलती है। नवमी की शाम को देश के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में लोग ढोल नगाड़ों के साथ बासंती  मां की आरती देखने के लिए यहाँ  एकत्रित होते हैं।
इधर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय दिखी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.