पटना। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित थे वे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना परिणाम चेक कर लें। स्कोर चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा। मैट्रिक के रिजल्ट की जानकारी बीएसईबी ने ट्वीट कर छात्रों तक पहुंचाई थी।
बस आने वाली है टॉपर लिस्ट
राज्य के शिक्षा मंत्री जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर देंगे और बस कुछ ही देर में बिहार बोर्ड के 10वीं टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
इन स्टेप्स से वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें। स्टेप 4- आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। स्चेप 5- इसे चेक कर हार्ड कॉपी रख लें।
Comments are closed.