चांचल के विधायक निहाररंजन घोष न कहा- दुआरे सरकार कैंप में तृणमूल के युवा कार्यकर्ता आम लोगों की करेंगे मदद
मालदा। दुआरे सरकार कैंप में तृणमूल के युवा कार्यकर्ता आम लोगों की मदद करेंगे। वे आम लोगों के आवेदन पत्र भी भरेंगे। चांचल के विधायक निहाररंजन घोष ने सोमवार को इस तहर के सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। सहायता केंद्र विधायक के आवास पर शुरू किया गया ।
युवा अध्यक्ष चंद्र शेखर साहा ने कहा कि चांचल विधानसभा के शिशिर कॉलोनी, हरिश्चंद्रपुर, 1 बी तृणमूल युवा कांग्रेस की पहल पर क्षेत्र के घर-घर में दुआरे सरकार कैंप सहायता केंद्र खोले जाएंगे।
Comments are closed.