Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आखिर सीएसके की कप्तानी क्यों छोड़ना चाहते हैं धोनी, इस बात को लेकर खिलाडियों से हैं नाराज

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का छठा मुक़ाबला चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की लेकिन उनके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। इनमें नो बॉल-वाइड का भी काफी योगदान रहा। चेन्नई के गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं। तीनों नो बॉल चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए तुषार देशपांडे ने फेंकीं। इन एक्स्ट्रा रनों से नाराज धोनी ने मैच के बाद चेन्नई की कप्तानी छोड़ने की चेतावनी दी है।
धोनी ने पोस्ट मैच शो में कहा, ‘शानदार हाई स्कोरिंग मैच था। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह इस मैदान पर एकदम सही पहला मैच था। मैंने सोचा कि पिच बहुत धीमी होगी, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, इस पर नजर रखेंगे तो हमारे तेज गेंदबाज सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है।’
इसके बाद धोनी ने जो कहा उसे सुन कर हर कोई चौंक गया। धोनी ने आगे कहा, ‘ एक और बात यह है कि उन्हें कोई भी नो बॉल या एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी है, या उन्हें नए कप्तान के अंदर खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं कप्तानी से हट जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण यह है कि सतह अच्छी है।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.