यूनिवर्स टीवी डेस्क। केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 25 अप्रैल 2023 को खोल दिए जाएंगे. मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ के कपाट खोलने की अधिकारिक जानकारी बुधवार को दी गई हैं. इस बार भक्त केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पैदल यात्रा के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी जा सकते है. बता दें, कि हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को अधिकृत किया गया है. आप IRCTC की साइट से आसानी से अपनी हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं.
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए लाखों भक्तों ने किया है रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जानकारी देते हुए मार्च में बताया गया था कि चारधाम की यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए 6 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार चारधाम और केदारनाथ में भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. ऐसे में सरकार और प्रसाशन भी तैयारियों में लगा हुआ रहा है. कुल 6 लाख 34 हजार रजिस्ट्रेशन कराएं गए हैं. इनमें से केदारनाथ के लिए 2.41 लाख, बद्रीनाथ के लिए 2.1 लाख, यमनोत्री के लिए 95,107 और गंगोत्री के लिए 96,449 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.
लोगों के स्वास्थ्य के लिए हैं विशेष सुविधाएं (Char Dham Yatra 2023)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि “चारधाम यात्रा में भक्तों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा”. चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. राज्य व केंद्र सरकार ने यात्रा में कोविड को लेकर भी कई निर्देश जारी किए हैं. भक्तों की सुविधा के लिए रास्तों पर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया जाएगा.
Comments are closed.