जम्मू। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस और भारतीय जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बांदीपोरा में नाका चेकिंग के दौरान कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी के पास से चीनी ग्रेनेड के साथ-साथ एके-47 की कई गोलियां बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा पुलिस ने 26 एआर और तीसरी बटालियान सीआरपीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में लश्कर के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की तस्वीर के साथ-साथ उससे जब्त हथियार की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर की है।
नहर रोड एलोसा के पास चेकिंग में पकड़ाया आतंकी
कश्मीर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के साथ नहर रोड एलोसा पर नाका चेकिंग के दौरान लश्कर के आतंकी सहयोगी को काबू किया। पुलिस ने उसके पास से एक जिंदा चीनी ग्रेनेड और 12 जिंदा एक-47 की गोलियां बरामद कीं। गिरफ्तार आतंकी के खिलाफ UAPA की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।
चीनी ग्रेनेड और एके-47 की 12 गोलियां भी जब्त-
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 26 AR और तीसरी बटालियन CRPF के साथ नाका चेकिंग के दौरान कैनाल रोड अलोसा बांदीपोरा के पास लश्कर के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया, उसके पास से एक जिंदा चीनी ग्रेनेड और 12 जिंदा एके -47 की गोलियां बरामद की गईं। UAPA की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
3 अप्रैल को सांबा में पकड़ाया था गोला-बारूद-
मालूम हो कि इससे पहले 3 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के विजयपुर इलाके के पास हथगोले सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बरामद वस्तुओं में पिस्तौल, ग्रेनेड और मैगजीन शामिल हैं। पुलिस ने कहा था कि श्रीनगर में रविवार को बुलेवार्ड रोड पर एक निजी कार में विस्फोट होने के एक दिन बाद एक संदिग्ध पैकेट की बरामदगी हुई।
Comments are closed.