सिलीगुड़ी में चल रहा था नकली सामान बेचने का कारोबार : लाखों रुपये की इंडक्शन कुकर, ओवन, नकली प्रेशर कुकर व बैटरी के साथ 6 गिरफ्तार
सिलीगुड़ी। लाखों रुपये की इंडक्शन कुकर , ओवन, नकली प्रेशर कुकर व बैटरी के साथ 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाने की पुलिस ने इस छापेमारी को अपने क्षेत्र में अंजाम दिया है। आरोप है कि दो महीने से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 एकतियाशाल इलाके में किराए का मकान लेकर दूसरे राज्यों से आये लोग इस काम को कर रहे थे।
जानकारी मिली है कि ये लोग नमिदामी कंपनी के नकली उत्पाद मेरठ से लाकर अलग-अलग गांवों में लॉटरी के जरिए बेचते थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कभी-कभी बड़े बड़े ट्रकों से माल लाया जाता था, जो एकतियाशाल स्थित किराए के मकान में रखा जाता था। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर लाखों रुपये के प्रेशर कुकर, ओवन, बैटरी सहित कई सामान जब्त किए हैं। छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी लोग बाहरी राज्य के निवासी हैं।
Comments are closed.