सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के ससयों ने मंगलवार को चार लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ खाईबुल मोहम्मद एवं रिंकू सिंह को गिरफ्तार किया। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस नशीले टेबलेट्स , कप सिरप , गांजा , ड्रग्स समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उनके पास से 260 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये आंके गए हैं।
खाईबुल मोहम्मद और उसके साथी रिंकू सिंह को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार इस्लामपुर का रहनेवाला खाईबुल मोहम्मद माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी का है कुछ दिनों से किराए के मकान में मादक पदार्थों का कारोबार चला रहा था । मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खाईबुल ब्राउन शुगर लेकर घर पंहुचा है। इसकी भनक लगते ही पुलिस छापेमारी कर उसे धर दबोचा। बताया जाता है इससे पहले दो बार खाईबुल पुलिस की आँखों में धूल झोंककर फरार हो गया था।
Comments are closed.