डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच हर मैच के साथ एक अलग लेवल पर जा रहा है। हर टीम एक-एक पॉइंट के लिए जद्दोजहद कर रही है। लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को खेला गया मुकाबला सांस रोक देने वाला रहा। आखिरी गेंद तक पता नहीं चल रहा था कि मैच किस करवट लेगा। आखिरकार केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने बाजी मारी और मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। इस मैच में एक बैट्समैन के आउट होने का असर मैच पर पड़ा जिस वजह से यह रोमांचक मोड़ तक पहुंच पाया। इंडियन प्रीमियर लीग के 15 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने लखनऊ के सामने 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, बेंगलुरु की टीम के तीनों धुरंधर विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसिस और मैक्सवेल ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली।
आयुष खुद को आउट कर बैठे
मैच का 18वां ओवर चल रहा था और लखनऊ की टीम के युवा बल्लेबाज आयुष 24 गेंदों में 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पर्नेल के हाथों में थी। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लेग साइड में एक शॉट मारा और गेंद छक्के के लिए चली गई। शॉट तो इस युवा बल्लेबाज ने कमाल खेला था, लेकिन बल्ला उनके नियंत्रण में नहीं रहा और स्टांप से जा भिड़ा। इस वजह से आयुष को जिस गेंद पर सिक्स रन मिलना चाहिये था, उस पर वह हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे। जिसके बाद एक-एक रन बनाने के लिए लखनऊ को काफी संघर्ष करना पड़ा।
आखिरी ओवर में चला भरपूर ड्रामा
लखनऊ की टीम 213 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के शानदार बल्लेबाजी के चलते अंतिम ओवर में लखनऊ को 6 गेंदों पर 5 रन की जरूरत थी| पहली गेंद पर 1 रन बना फिर दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने मार्क वुड को बोल्ड कर दिया, तीसरी गेंद पर 2 रन बने जबकि चौथी गेंद पर 1 रन बना|
अब लखनऊ को 2 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और पांचवी गेंद पर जयंती उनादकट कैच आउट हो गए आखिरी गेंद फेंकने के लिए जब हर्षल पटेल निकले तब उन्होंने गेंद फेंकने के बजाय रवि विश्नोई को रन आउट करने का प्रयास किया, जिसमें वो असफल रहे, जिसके बाद थोड़ा ड्रामा हुआ। फिर आखिरी गेंद पर आवेश खान और रवि बिश्नोई ने दौड़कर रन पूरा कर लिया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
Comments are closed.