जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में एक नाबालिग छात्रा ने गमछे से फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली। जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड के उत्तर कला माटी निवासी मृत्युञ्जय राय की नाबालिग पुत्री सागरिका राय (14 ) ने अपने घर में गले में गमछा लटका कर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों के अनुसार सागरिका राय, पनबारी भवानी हाई स्कूल की 10वीं की छात्रा थी। कल सागरिका की मां कविता रॉय विशेष काम से घर से बाहर गई थीं। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसकी दादी उसे बुलाने के लिए आवाज लगाई, पर कोई उत्तर नहीं मिला। बाद में घर का दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा सागरिका का शव फंदे से लटक रहा है। उनके चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। सागरिका को फंदे से उतार कर मैनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. ।
मैनागुड़ी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मुर्दाघर जलपाईगुड़ी भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के चाचा सुकुमार राय ने कहा कि घर में कोई अशांति नहीं थी, लेकिन सागरिका को एक स्थानीय युवक से प्रेम हो गया था। चाचा ने कहा कि युवक से शादी तय हो गई थी और लड़की फिलहाल नाबालिग थी। बालिग होने पर उसकी शादी उस युवक से की जानी थ । लेकिन उन्हें नहीं पता कि सागरिका ने सुसाइड क्यों की ।
Comments are closed.