जलपाईगुड़ी :जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के शिशु रोग विभाग में एक बच्चे में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इधर मेडिकल कॉलेज की ओर से 3 बच्चों की हालात गंभीर होने पर उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती तीन बच्चों को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। जलपाईगुड़ी रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व तृणमूल के पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात को तीन बच्चों को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन साल के बच्चे को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा बुधवार आधी रात तक जलपाईगुड़ी शिशु विभाग में कुल 106 बच्चों को भर्ती कराया गया। बीती रात तक नए सिरे से 24 बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार सुबह से ही बच्चों की भीड़ देखने को मिली है.
Comments are closed.