Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कुत्ते को लगी शराब की ऐसी लत, बिना पीए नहीं आती थी नींद, ट्रीटमेंट के लिए चार हफ्ते रहा बेहोश

- Sponsored -

- Sponsored -


लंदन। इंसान तो ठीक अब टेंशन में डॉग भी शराबी होने लगे हैं। आपने इंसानों में शराब की लत लगते हुए देखा होगा, लेकिन सोचिए किसी जानवर में अगर शराब की लत लग जाए तो वह क्या करेगा। एक ऐसे ही कुत्ते की कहानी आपको विचलित कर देगी जो सिर्फ शराब ही पीता है। वह कुत्ता इतना बड़ा शराबी हो गया है कि उसकी शराब की लत खत्म करने के लिए उसका इलाज शुरू किया गया है।
दरअसल, इंग्लैंड के एक लैब्राडोर डॉग के शराबी होने का मामला सामने आया है। ब्रिटेन के एक पालतू कुत्ते को बिना शराब पिए नींद नहीं आती थी। सुनकर आपको भी विश्वास नहीं हो रहा होगा पर ये सच है। कोको नाम के इस कुत्ते को ड्रिंक करने की आदत अपने पुराने मालिक से लगी थी, क्योंकि वो पीने के बाद बोतल बाहर छोड़ देता था और डॉगी बोतल में बची ड्रिंक पी लेता था। धीरे-धीरे उसे इसकी लत लग गई।
लत छुड़ाने के लिए हुआ इलाज
न्यूजवीक के अनुसार 2 साल के इस कुत्ते के मालिक की मृत्यु के बाद उसे डेवोन में वुडसाइड एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को एक अन्य कुत्ते के साथ सौंप दिया गया था। जब एनिमल वेलफेयर चैरिटी को उसकी आदत की भनक लगी तो वो कोको को इससे छुटकारा दिलाने में जुट गए और अब शराब की लत से मुक्ति पाने वाला ये पहला कुत्ता बन चुका है।
अब पूरी तरह ठीक है कोको
एनिमल वेलफेयर चैरिटी ने फेसबुक पेज पर 4 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोको के ट्रीटमेंट की पूरी कहनी बताई। ट्रस्ट द्वारा किए गए इस पोस्ट में बताया गया, ‘कोको लगातार गंभीर रूप से अस्वस्थ था और उसे चौबीसों घंटे देखभाल की जरूरत थी’। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक कोको अब पूरी तरह से ठीक होने की राह पर है। वो अपना ज्यादा समय ट्रस्टे के सैंक्चुअरी रिसेप्शन में लड़कियों की मदद कर बिताता है।
लोगों को दिलचस्प लगी कहानी
कोको की दिलचस्प कहानी सुनकर लोगों को हैरानी हो रही है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 950 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। साथ ही कमेंट के जरिए अपनी राय भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये अपने परिवार में चाहिए’। दूसरे यूजने ने कमेंट किया,’खुशी है कि कोको अब पूरी तरह से ठीक है’। तीसरे यूजने ने लिखा-‘बेहतरीन काम’।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.