डेस्क। अलाया एफ बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अभी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं। अलाया ने सैफ अली खान और तब्बू की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू किया था। अब अलाया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘यू-टर्न’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अलाया एफ की फिल्म अब सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
यू-टर्न में अलाया के अलावा प्रियांशु पेनयुली भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म यह कन्नड़ फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें श्रद्धा श्रीनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी, जो कि साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म यू-टर्न की कहानी एक फ्लाईओवर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। इससे पहले यह फिल्म साल 2017 में मलयालम भाषा में भी बनाई जा चुकी है।
यह फिल्म कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जा चुकी है। कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म के तमिल वर्जन में सामंथा नजर आई थीं। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि हिंदी में यू-टर्न क्या कमाल करती है। हिंदी में इस फिल्म का डायरेक्शन आरिफ खान ने किया है।
अलाया एफ की फिल्म यू-टर्न शोभा कपूर और एकता आर कपूर की – बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में अलाया एफ, प्रियांशु पेंयुली, राजेश शर्मा, आशिम गुलाटी, श्रीधर दुबे, साहिल ताखी, अपूर्व सुमन और अन्य कई लोग शामिल हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 28 अप्रैल 2023 को जी5 पर होगा।
Comments are closed.