दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक गैंग वॉर की घटना सामने आई है। आज दोपहर को जब जितेंद्र उर्फ गोगी को रोहिणी कोर्ट में पेश किया जा रहा था तब कुछ हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे जितेंद्र की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमे 2 हमलावरों की मरने की खराब आ रही है। शूटआउट में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर राहुल और मोरिष हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सुबह इंफॉर्मेशन मिली थी कि गोगी की पेशी में हमला करने के लिए शूटर वकील की ड्रेस में आ सकते हैं इसलिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप बिछा रखा था।
बता दे की जितेंद्र उर्फ गोगी को 2020 में स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था और उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था।
picture credit – Zee news
Comments are closed.