गृहिणी को ससुराल वालों ने दिया जहर, शिकायत करने गए परिजनों ने पुलिस ने किया प्रताड़ित, गुस्साए लोगों किया सड़क जाम

Share

कूचबिहार। तूफानगंज 2 ब्लॉक के भानुकुमारी 2 ग्राम पंचायत के बालाकुटी जोरई मोड़ क्षेत्र में 17 अप्रैल को ससुराल वालों ने एक गृहिणी को पेड़ से बांधकर पीटा और फिर पति समेत ससुराल वालों ने उसे जहर दे दिया। जहर देने के बाद उसे तुफानगंज महकमा अस्पताल लाया गया और बताया जाता है कि उसकी वहीं मौत हो गयी। मृतक गृहिणी का नाम लवली बीबी है।
बाद में मृतक के परिजन ससुराल के लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने बक्सिरहाट थाने गए थे। आरोप है कि मृतक के परिजनों को पुलिस ने प्रताड़ित किया है। इसके विरोध में मृतक के परिजनों ने तूफानगंज के शालबाड़ी 1 ग्राम पंचायत के बांसतला क्षेत्र में 18 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर बक्सिरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग 2 घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर अवरोध हटा लिया गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram