मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ीं महिलाओं की भीड़

Share

मालदा । बैसाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी । मालदा शहर के कालीतला इलाके के एक कालीमंदिर में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ आज उमड़ी थी।
दरअसल महिलाएं पूजा का सामान लेकर मंदिर में परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं। कालीतला काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में आज सुबह से ही महिलाओं का तांता लगा रहा। पूरे वैशाख माह में सप्ताह के मंगलवार को महिलाएं मंगल चंडी पूजा का संकल्प लेंगी। उन्होंने कहा कि वे परिवार की सलामती के लिए दुआ करेंगीे।

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram