Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अग्नीकांड में 4 लाख रुपये नकद सहित एक दिहाड़ी मजदूर का मकान जलकर राख, कई मवेशियों की हुई मौत

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के हरिश्चंद्रपुर थाने के कुशीदा ग्राम पंचायत के कुशीदा मुस्लिम पाड़ा क्षेत्र में बुधवार तड़के करीब 3 बजे एक दिहाड़ी मजदूर के घर में भीषण आग लग गयी। जिसमें चार लाख रुपये नकद समेत पूरा घर जलकर राख हो गया। इस पूरी घटना से कुशीदा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आग में किसी इंसान के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि 4 बकरियां जलकर मर गईं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोहल्ले के लोग रोजे की सहरी खाने के लिए उठे। इसी दौरान स्थानीय निवासियों ने देखा कि पड़ोसी सुल्तान अली की गौशाला में अचानक आग लग गई है। पड़ोसी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोसियों को आग बुझाने में एक घंटे का समय लगा। आग पहले ही एक अन्य पड़ोसी और दिहाड़ी मजदूर राशिद अली के घर तक फैल चुकी थी। .मौके पर दमकलकर्मी तो पहुंचे लेकिन सड़क छोटी व संकीर्ण होने के कारण दमकल को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग गया।
ज्ञात हुआ है कि आग से राशिद अली, रज्जाक अली, सद्दाम हुसैन और रैफुल अली की रसोई और सुल्तान अली की रसोई और एक मवेशी घर तक फैल गयी। नुकसान से प्रभावित राशिद अली ने बताया कि आग सुल्तान अली की गौशाला से फैली थी। इससे पहले भी कई बार उसके घर से आग फैल चुकी है। लेकिन वे सतर्क नहीं हुए। भीषण आग में उसके 3 कमरे जलकर राख हो गए जिसमे 4 लाख रुपये नकद, भंडारित अनाज, फर्नीचर, कपड़े और कागजात सब जलकर राख हो गए। उसने घर बनाने के लिए पैसे इकट्ठे किए थे। ईद के बाद वह घर बनाना शुरू करने की योजना बनाई थी। इससे पहले सब खत्म हो गया।घटना के बाद सब कुछ खोकर मजदूर परिवार खुले आसमान के नीचे शरण ली।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.