मुकुल रॉय का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘मैंने TMC से इस्तीफा दे दिया है’, ‘मैं बीजेपी का विधायक हूं, उसी के साथ रहना चाहता हूं’
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेताओं में से एक मुकुल रॉय ने लोगों को उस वक्त चौंका दिया जिस वक्त उन्होंने कहा कि वो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कब का छोड़ चुके हैं और वो पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ही दिल्ली आए हैं। इससे पहले उन्होंने खुद को बीजेपी विधायक कहकर संबोधित किया था।
एक बंगाली न्यूज चैनल से बात करते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि ‘मैं बीजेपी का विधायक हूं, उसी के साथ रहना चाहता हूं, मैं अमित शाह और जेपी नड्डा से बात करना चाहता हूं, मैं कुछ समय से बीमार चल रहा था इसलिए राजनीति से थोड़ा दूर था लेकिन अब मैं फिर से एक्टिव हो गया हूं और साफ कहना चाहता हूं कि मेरा तृणमूल कांग्रेस से कोई भी संबंध नही है।’
2017 में भाजपा ज्वाइन की थी
आपको बता दें कि TMC के संस्थापक सदस्य और कभी सीएम ममता बनर्जी के काफी क्लोज रहे मुकुल रॉय साल 2017 में बीजेपी शामिल हुए थे। पार्टी ने मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था और साल 2021 में इन्होंने बीजेपी के टिकट पर ही बंगाल विधानसभा चुनाव भी जीता था लेकिन इसके बाद इन्होंने वापस टीएमएसी ज्वाइन कर ली थी।
मानसिक स्थिति ठीक नहीं है!
मालूम हो कि हाल ही में उनके परिवार वालों ने दावा किया था कि मुकुल रॉय लापता हो गए हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके जवाब में रॉय ने कहा कि वो पर्सनल काम की वजह से दिल्ली गए थे, कहीं गायब नहीं हुए थे। हालांकि उनका परिवार वाले भाजपा पर निशाना साध रहे है कि वो एक बीमारी टीएमएसी नेता का इस्तेमाल करके गंदी राजनीति कर रहे हैं।
डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हैं पापा
उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने कहा था कि उनके पिता ‘डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी’ से जूझ रहे हैं, वो क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं उन्हें खुद ही पता नहीं है। इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को लेकर किसी भी तरह की राजनीति ना करें। हालांकि उनके पिता ने इन सारी बातों से इंकार करते हुए कहा कि वो एक सांसद रह चुके हैं और कई बार दिल्ली आ चुके हैं ऐसे में अगर इस बार वो दिल्ली आ गए तो क्या हो गया।
‘वेट कीजिए, जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी’
आपको बता दैं कि हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसका शीर्षक था ‘COME BACK’, जिसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी कि उनका इशारा मुकुल रॉय की ओर से है। हालांकि इस बारे में जब अनुपम हाजरा से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि ‘वेट कीजिए, जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।’ फिलहाल अटकलों का बाजारा गर्म है लेकिन अभी तक टीएमएसी ने इस पर कुछ नहीं कहा है।
Comments are closed.