नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट से बीते दिन उस वक्त झटका लगा, जब निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगाने की अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब राहुल गांधी को लेकर एक और खबर सामने आ रही है।
खबर के मुताबिक, राहुल गांधी तुगलक में अपना आधिकारिक बंगला शनिवार को खाली कर रहे हैं। रविवार को लोकसभा हाउसिंग पैनल द्वारा राहुल गांधी के लिए घर छोड़ने की एक डेडलाइन तय की गई थी। बताते चलें कि 27 मार्च को राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिला, जब गुजरात की एक अदालत द्वारा मोदी सरनेम को लेकर कांग्रेस नेता को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई। इस मामले को लेकर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी छिन गई थी। यानि की अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आठ सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकते।
पूर्व सांसद राहुल गांधी को मिले नोटिस के मुताबिक, 22 अप्रैल तक सरकारी आवास खाली करने की तारीख दी गई थी। ऐसे में राहुल गांधी को लेकर खबर सामने आ रही है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शनिवार को अपना सरकारी आवास खाली करने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते 12 तुगलक लेन के बाहर दो ट्रकों के साथ कछ श्रमिकों को चारों ओर घूमते देखा गया। इसके साथ ही बता दें कि राहुल गांधी घर खाली करने को लेकर सहमत हो चुके हैं। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे अब अपनी मां सोनिया गांधी के बंगले में चले जाएंगे।
Comments are closed.