Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आईपीएल-2023 : अभी भी बूढ़ा नहीं हुआ है शेर, 41 साल की उम्र में भी बना रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं धोनी, क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़े हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी ने चार साल पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनकी उम्र 41 साल की हो चुकी है लेकिन फिर भी धोनी फुर्ती के मामले में युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में उन्होंने इसका एक और नमूना पेश किया। उनकी उम्र भी 41 साल हो चुकी है और इस सीजन के बाद आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद भी आज धोनी विकेटकीपिंग में युवा खिलाड़ियों को मात देने की क्षमता रखते हैं।
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर अपनी छाप छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी का जलवा 41 साल की उम्र में भी कायम है और उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखा है। आईपीएल-2023 के 29वें मैच में भी उन्होंने एक नया विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी खेल के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 में सबसे अधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए है। इससे पहले क्विंटन डी कॉक के नाम यह रिकॉर्ड था। हालांकि, शुक्रवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने डी कॉक को पीछे छोड़ दिया।
मैच शुरू होने से पहले धोनी और डी कॉक टी20 में सबसे अधिक कैच लेने के मामले में पहले नंबर पर बराबरी पर थे। दोनों ने टी20 क्रिकेट में कुल 207 कैच लपके थे। मैच में धोनी द्वारा महेश तीक्षणा की गेंद पर एडेन मार्करम का कैच पकड़ने के बाद, डी कॉक पीछे छूट गए। इस मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराते हुए सीजन में अपना चौथा मुकाबला जीता।
बहरहाल, टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक कैच की लिस्ट में टॉप-5 में धोनी अकेले भारतीय नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक सूची में धोनी से केवल तीन कैच पीछे हैं। वहीं क्विंटन डी कॉक भी मौजूदा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं।
टी20 क्रिकेट (पुरुष) में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर
208 – एमएस धोनी
207 – क्विंटन डी कॉक
205 – दिनेश कार्तिक
172 – कामरान अकमल
150 – दिनेश रामदीन
धोनी ने अपना पहला टी20 मैच 2006 में खेला था। वह तब लेकर अब तक कुल 356 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 308 कैच के अलावा 85 स्टंप आउट भी किए हैं।
बताते चलें कि कल के मैच में रवींद्र जडेजा की शानदार स्पिन गेंदबाजी और फिर डेवोन कोंवे के 57 गेंद में नाबाद 77 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी । जवाब में चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बनाये । न्यूजीलैंड के कोंवे 57 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे । वहीं रूतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें दो चौके शामिल थे । कोंवे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की। दोनों ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े । इस जीत के साथ चेन्नई छह मैचों में आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.