डेस्क। अजिंक्य रहाणे के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 15 महीने बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है। टेस्ट टीम में उनकी वापसी के पीछे उनका शानदार प्रदर्शन है।
इसमें कोई दोमत नहीं हैं कि अजिंक्य रहाणे ने अपने उन आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन बता रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रहाणे को भारतीय टीम में जगह मिली है, जिन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। श्रेयस अय्यर की इंजरी और सूर्या की खराब फॉर्म के चलते रहाणे के पास सुनहरा मौका था, जिसे उन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बैटिंग कर दोनों हाथों से बटोर लिया। याद हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मुंबई के बैटर अजिंक्य रहाणे का नाम है। 15 महीने बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है।
WTC का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहली WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
IPL 2023 में रहाणे का शानदार प्रदर्शन
रहाणे का IPL के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने इस सीजन में अक्रामक बल्लेबाजी की है। अब तक खेले 5 मैचों में 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 199.05 रहा है।
सूर्या केवल डेब्यू टेस्ट खेले, सीरीज के बाकी 3 मैचों में टीम में जगह नहीं मिली
सूर्यकुमार यादव ने इस साल फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद बाकी के 3 टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे
IPL 2023 के शुरुआती सीजन में सूर्या की बेहद खराब फॉर्म
IPL 2023 में सूर्यकुमार का खराब फॉर्म सूर्यकुमार का IPL के 16वें सीजन में खराब फॉर्म जारी है। मुंबई इंडियन के बल्लेबाज सूर्या इस सीजन में छह मैच खेले हैं और महज 123 रन बना सके हैं। इस सीजन में उन्होंने केवल एक फिफ्टी लगाई है। RCB के खिलाफ पहले मैच में 15 रन, चेन्नई के खिलाफ 1 रन बनाया। दिल्ली के खिलाफ वो शून्य पर आउट हुए। पंजाब के खिलाफ फिफ्टी लगाई और कोलकाता के खिलाफ 43 रन की पारी खेली।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
Comments are closed.