OMG 2: तो क्या थिएटर में नहीं रिलीज होगी अक्षय कुमार की ओएमजी 2? फिल्म की रिलीज पर मेकर्स ने लिया यह फैसला
डेस्क। अक्षय कुमार ने पिछले साल एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में ही दी हैं। बच्चन पांडे से लेकर इस साल आई सेल्फी तक सभी फिल्में फ्लॉप की कैटेगरी में गई हैं। अब अभिनेता ओह माई गॉड 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर अभी यह विचार विमर्श चल रहा है कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए या फिर ओटीटी पर। कुछ हफ्ते पहले ऐसी खबरें थीं कि ओएमजी 2 को वूट और जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, लेकिन अभी तक निर्माता की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल शूटिंग में व्यस्त हैं अक्षय
रिपोर्ट्स के अनुसार ओएमजी2 के निर्माताओं ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है कि फिल्म को कहां रिलीज करना है। इसे थिएटर में रिलीज करना है फिर ओटीटी पर इस बात पर तब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सकता जब तक अक्षय कुमार और निर्माता की सहमति नहीं होती है। इस वक्त अक्षय स्कॉटलैंड में हैं और बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए OMG2 की रिलीज का निर्णय फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
कैसी होगी इसकी कहानी
इस बात का फैसला अक्षय कुमार के मुंबई वापस आने के बाद ही लिया जाएगा। ओएमजी 2 को अमित राय निर्देशित कर रहे हैं और इसकी कहानी भारत के एजुकेशन सिस्टम और एडल्ट एजुकेशन पर भी आधारित होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का विषय रिलेवेंट है, इसीलिए इसकी रिलीज को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
कोर्टरूम ड्रामा था पहला पार्ट
ओह माय गॉड के पहले पार्ट में परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का मानवीय चरित्र और परेश रावल ने कांजी भाई की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा थी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे धर्म के नाम पर धंधे का बाजार चलता है।
Comments are closed.