Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अलीपुरदुआर में डेंगू का कहर

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरदुआर :अलीपुरदुआर जिले में पूजा से पहले डेंगू कहर बरपाना शुरू कर दिया है।  जिले के  कालचीनी के चाय बागान बहुल इलाके में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। । स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अलीपुरद्वार जिले में डेंगू के मामलों की संख्या फिलहाल 50 है लेकिन चाय बागान बहुल कालचीनी प्रखंड में डेंगू के मामलों की संख्या 30 है| डेंगू से बचाव और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन अभियान चला रहा है । कलचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन समेत प्रखंड प्रशासन के अधिकारी शनिवार सुबह से ही लाटाबाड़ी , हेमिलाटनगंज  व कालचीनी समेत कालचीनी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया | जगह-जगह कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही अलग-अलग इलाकों में माइकिंग भी की जा रही है| कालचीनी प्रखंडों में सबसे ज्यादा पीड़ित कालचीनी ग्राम पंचायत में हैं| कालचीनी बीडीओ ने डेंगू से बचाव के लिए शनिवार को कालचीनी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की| कालचीनी बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि अलीपुरद्वार जिले के मध्य में कालचीनी ब्लॉक में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं और इस डेंगू को रोकने के लिए विभिन्न पहल की गई हैं.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.