कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला : कहा- कांग्रेस की नीति ‘बांटों और राज करो’ वाली
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुदबिदरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और बजरंग बली की जय के साथ की। पीएम ने कहा कि आज हम जिस सबका साथ, सबका विकाश का मंत्र लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उसमें सभी संतों की प्रेरणा है।
‘कर्नाटक को नंबर एक बनाना चाहती है भाजपा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा, कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाना चाहती है और इसके बुनियादी ढांचे को आधुनिक और मजबूत बनाना चाहती है ताकि कर्नाटक मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बन सके। वहीं कांग्रेस लोगों के रिटायरमेंट पर वोट मांग रही है, साथ ही भाजपा ने जो विकास किया है, उसे खत्म करने के नाम पर वोट मांग रही है। बता दें कि कांग्रेस द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने के वादे किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के ताजा बयान को कांग्रेस के उसी स्टैंड से जोड़कर देखा जा रहा है।
गांधी परिवार पर बोला परोक्ष हमला
प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि हम कर्नाटक को औद्योगिक विकास, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नंबर एक बनाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस, कर्नाटक को दिल्ली में उनके ‘शाही परिवार’ का नंबर एक एटीएम बनाना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है, विकास की दुश्मन है। कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है और तुष्टिकरण को बढ़ाती है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए युवाओं से अपील की कि अगर उन्हें अपना करियर बनाना है और अपने मन का काम करना है तो उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए। पीएम ने कहा कि कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही तो उनका भविष्य प्रभावित होगा।
कांग्रेस की नीति ‘बांटों और राज करो’ वाली
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जहां भी लोग शांति और प्रगति चाहते हैं, वो सबसे पहले कांग्रेस को बाहर कर देते हैं, अगर समाज में शांति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ सकती। देश अगर प्रगति करेगा तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटों और राज करो की नीति पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश सैनिकों का आदर करता है, सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है। देश जहां तरक्की कर रहा है, वहीं कांग्रेस रिवर्स गियर में दुनिया में घूम-घूमकर देश को बदनाम कर रही है।
आतंक के आरोपियों को बचाया
प्रधानमंत्री कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने बम ब्लास्ट के आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टिकरण को बढ़ाती है। तुष्टिकरण की यही नीति, कांग्रेस की एकमात्र पहचान है। जिन लोगों ने कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश रची, कांग्रेस उनके बचाव में आ गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने रिवर्स गियर भी ले लिया है और देश विरोधी लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को भी वापस ले लिया है और आरोपियों को रिहा कर दिया है।
Comments are closed.