Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आधी रात झड़प के बाद किले में तब्दील हुआ जंतर-मंतर, पहलवानों की पुलिसकर्मियों में हुई झड़प, धरने पर बैठीं स्वाति मालीवाल

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना बीती रात हुई झड़प के बाद भी 12वें दिन जारी है। गौरतलब है कि बुधवार रात आप विधायक सोमनाथ भारती बिना किसी अनुमति के धरनारत पहलवानों के लिए बिस्तर लेकर पहुंच गए थे, जिसे पुलिस ने रोक लिया।
इसी के बाद पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई जो बहुत देर तक चली। अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पुलिस पर सवाल उठाए हैं। वहीं स्वाति मालीवाल जिन्हें कल रात में हिरासत में ले लिया गया था, वह आज सुबह भी खिलाड़ियों के पास पहुंची हैं।
बजरंग पुनिया बोले- सरकार को लौटा देंगे मेडल
बजरंग पुनिया ने बृहस्पतिवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर पहलवानों के साथ ऐसे ही बर्ताव किया जाएगा तो हम मेडल का क्या करेंगे? इसकी जगह हम आम जिंदगी जिएंगे और सभी मेडल भारत सरकार को वापस कर देंगे।
अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस, जगह-जगह बैरिकेडिंग
दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है, खासतौर से बॉर्डर के इलाकों में। सेंट्रल दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों पर खास ध्यान रखने को कहा गया है और जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पर लोग पहुंच सकते हैं।
राकेश टिकैत ने गिरफ्तार लोगों को की छोड़ने की मांग
किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कहा कि, सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस के द्वारा देश के पहलवानों की न्याय की इस लड़ाई में साथ देने के लिए गए देश के पहलवानों, किसानों, पत्रकारों, युवाओं की गिरफ्तारी देश में एक नई क्रांति का आगाज करेगी दिल्ली पुलिस गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करे।
घमंड में खराब हुआ पूरी भाजपा का दिमाग: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, देश के चैंपियन खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है। घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है। ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं। पूरे सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है इन्होंने। देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है।
स्वाति मालीवाल दोबारा जंतर-मंतर पहुंची
स्वाति मालीवाल गुरुवार सुबह दोबारा जंतर-मंतर पहुंची। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मैं महिला पहलवानों से मिलने दोबारा आई हूं क्योंकि ये मेरी ड्यूटी है। पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया और रात में कुछ पुलिसवाले शराब के नशे में धुत थे, जिन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। आखिर क्यों दिल्ली पुलिस बृज भूषण को बचा रही है? दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही?
आप ने बुलाई विधायकों और पार्षदों की बैठक
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी विधायकों, पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
ऐसे शुरू हुई झड़प
सोमनाथ भारती बिना अनुमति के जंतर मंतर पर बिस्तर लेकर धरना देने पहुंचे थे इसलिए पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोक दिया और बिस्तर उतारने से मना किया तब उनके समर्थकों और पहलवानों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.