केकेआर की जीत ने आईपीएल में बढ़ाया रोमांच : धड़कन रोक देने वाले मैच को जीत कर प्लेऑफ की रेस में अपनी उम्मीदों को रखा जिंदा
हैदराबाद। आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर की टीम ने अंतिम ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले के बाद केकेआर की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर अपनी उम्मीदों का चिंदा रहा है। इस सीजन कुल 47 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा कि इतने मैच हो जाने के बाद भी पॉइंट्स टेबल पर अंतिन स्थान पर मौजूद टीम भी प्लेऑफ में जा सकती है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद केकेआर की टीम ने अपने 10 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल कर ली है। वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो किसी भी टीम के रैंकिंग में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है लेकिन केकआर के 8 अंक हो गए हैं। टॉप 4 की बात करे तो पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस, दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स, तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। इन चारो में से किसी टीम ने अभी तक प्लेऑफ में अपनी चगह नहीं बनाई है। अभी तक टॉप चार की राहे सभी टीमों के लिए खुली हुई है। पांचवें स्थान पर आरसीबी, छठे पर मुंबई इंडियंस, सातवें पर पंजाब किंग्स, आठवें पर केकेआर, 9वें पर सनराइजर्स हैदराबाद और अंतिम स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है।
47 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल
गुजरात टाइटंस – 9 (मैच), 6 (जीता), 0.532 (नेट रन रेट)
लखनऊ सुपर जायंट्स – 10 (मैच), 5 (जीता), 0.639 (नेट रन रेट)
चेन्नई सुपर किंग्स – 10 (मैच), 5 (जीता), 0.329 (नेट रन रेट)
राजस्थान रॉयल्स – 9 (मैच), 5 (जीता), 0.800 (नेट रन रेट)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 9 (मैच), 5 (जीता), -0.030 (नेट रन रेट)
मुंबई इंडियंस – 9 (मैच), 5 (जीता), -0.373 (नेट रन रेट)
पंजाब किंग्स- 10 (मैच), 5 (जीता), -0.472 (नेट रन रेट)
कोलकाता नाइट राइडर्स – 10 (मैच), 4 (जीता), -0.103 (नेट रन रेट)
सनराइजर्स हैदराबाद – 9 (मैच), 3 (जीता), -0.540 (नेट रन रेट)
दिल्ली कैपिटल्स – 9 (मैच), 3 (जीता), -0.768 (नेट रन रेट)
प्लेऑफ में ऐसे पहुंचेगी केकेआर की टीम
आईपीएल 2023 में खराब शुरुआत करने वाली केकेआर की टीम के लीग स्टेज में अभी भी 4 मुकाबले बचे हुए हैं। इस साल का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई टीम अगर पॉइंट्स टेबल पर 16 अंक हासिल कर लेती है तो, वह टीम बड़ी आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में केकेआर की टीम को अपने बचे हुए सभी चार मुकाबले जीतने होंगे। उन्हें अपने अगले चार मैच पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। इन मैचों में से सिर्फ सीएसके वाला मैच उन्हें चेन्नई में खेलना है। बाकी सारे मैच उनके होम ग्राउंड कोलकाता में खेले जाएंगे। ऐसे में उनके पास प्लेऑफ में जाने का एक अच्छा मौका नजर आ रहा है।
Comments are closed.