सिलीगुड़ी। वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर बंगाल शाखा 7 मई को सिलीगुड़ी के शालबाड़ी में सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है। यह बात आयोजकों ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकार वार्ता में कही।
बताया गया है कि इस सामूहिक विवाह के माध्यम से 108 जोड़े लड़के-लड़कियों का विवाह कराया जायेगा। इस सामूहिक विवाह का आयोजन शालबाड़ी के बिरसा शिशु शिक्षा रेंज में किया जाएगा। वनवासी कल्याण आश्रम वनवासियों के साथ-साथ लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करता है। संस्था के द्वारा पहले भी इस तरह के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा चुका हैं। संगठन की ओर से बताया गया है कि यह उनका 13 वां सामूहिक विवाह समारोह है।
Comments are closed.