दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से आरंभ हो चुकी है। 26 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहली परीक्षा आयोजित की गई। पोस्ट ग्रेजुएट एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 27 ,28,29, 30 और 1 अक्टूबर तक चलेगी। इंट्रेंस एक्जाम दिल्ली-एनसीआर समेत 27 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किया था। NTA की परीक्षा निदेशक डॉ. साधना पराशर ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए यह शेड्यूल तैयार किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय कि यह प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधारित मोड पर ली जा रही हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों के लिए 011 40759000 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
Comments are closed.