Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चलती ट्रेन के आरक्षित डिब्बे से छिनतई : महिला रेल यात्री का बैग छीनकर भागा लुटेरा

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा । लुटेरे चलती ट्रेन के आरक्षित डिब्बे से एक महिला रेल यात्री का बैग छीनकर फरार हो गया। लूट की घटना शुक्रवार की सुबह हाटेबाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में हुई।
जानकारी के मुताबिक महिला के बैग में करीब पांच भरी सोने के गहने और 1500 रुपए नकद थे। लुटेरे महिला के दाहिने हाथ से बैग छीनकर चलती ट्रेन से फरार हो गए। इस घटना ने एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार मालदा के हबीबपुर थाने के बुलबुलचंडी साहा पाड़ा निवासी चंदना चौधरी अपने पति कृष्णा चौधरी व दो बेटियों के साथ शुक्रवार की सुबह अप हाटेबाजारे एक्सप्रेस से बिहार के सहरशा जिले के मुरली गोंडा क्षेत्र जा रही थी। लूट की घटना शुक्रवार सुबह ट्रेन के मालदा टाउन स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई। लुटेरा बैग छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया। उस समय ट्रेन के उस डिब्बे में ड्यूटी पर तैनात टीटी ने कई बार कहने के बावजूद ट्रेन नहीं रोकी। कोई रेलवे पुलिस नजर नहीं आई।
घटना के बाद वे एकलाखी स्टेशन पर हाटेबाजारे एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे और अगली ट्रेन से मालदा टाउन स्टेशन लौटने के बाद मालदा टाउन जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी। हालांकि इस घटना में एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है। मालदा जीआरपी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.