पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को प्रदान किये गर्मी से बचने के लिए विविध सामग्रियां

Share

सिलीगुड़ी। पूरे उत्तर बंगाल भीषण गर्मी पड़ रही है। आम लोग इस गर्मी से बचने के लिए घर से कम ही निकल रहे है और निकल भी रहे है तो छता लेकर, लेकिन ट्रैफिक पुलिस को भीषण गर्मी मे भी काम करना पड़ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक उनको इस भयानक गर्मी में काम करना पड़ता है। भीषण गर्मी के कारण पुलिस वालों के भी बीमार पड़ने का खतरा है। इसलिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अपने कर्मचारियों की देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था करने में लग गई है।
यातायात पुलिस कर्मियों को गर्मी में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए शनिवार को हेलमेट, सनग्लासेस, ग्लूकोज व ओआरएस, छता, रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराया गया। इस दिन जंक्शन में ट्रैफिक गार्ड की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेद, डीसीपी ट्रैफिक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेद ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सनस्क्रीन, सनग्लासेस, ग्लूकोज तो दूसरी ओर विभिन्न ट्रैफिक गार्डों को रेफ्रिजरेटर प्रदान किया, ताकि रास्ते से गुजरने राहगीर व वाहन चालक भी पानी पी सकें।

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram