Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सोशल मीडिया में नाबालिग को हुआ प्यार , लड़के से मिलने दो नाबालिग को लेकर हुई कोलकाता रवाना , पुलिस ने पकड़ा 

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के भक्तिनगर इलाके से लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियों को जलपाईगुड़ी से बरामद किया गया। जलपईगुड़ी में बरामद करने के बाद इन लड़कियों को एनजेपी थाना लाया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना में कोई तस्कर का हाथ तो नहीं है। गौरतलब है कल भक्तिनगर पाइपलाइन इलाके की तीन नाबालिग ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अचानक  लापता हो गयी थी । काफी तलाशी के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उनके परिजनों ने एनजेपी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल रात नाबालिग लड़कियों को जलपाईगुड़ी में बरामद किया । पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात वहां गए तीन नाबालिगों को पुलिस ने जलपाईगुड़ी बस स्टैंड पर देख उन्हें हिरासत में लिया| बाद में इस बारे में उनके परिजनों को खबर दी गई। पुलिस उन्हें आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी थाने लेकर आई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि तीन नाबालिगों में से एक का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोशल मीडिया के जरिए परिचित होने के बाद नाबालिक लड़के से मिलने कोलकाता के लिए रवाना हुई थी जबकि अन्य दो नाबालिग उसका साथ देने  घर से निकली थी. कल सिलीगुड़ी से बिना गाडी के वे लोग  जलपाईगुड़ी पहुंची और यहाँ  कोलकाता जाने वाली बस का इंजतार करने लगी।  इससे पहले पुलिस ने  सभी को हिरासत में ले लिया।  इस घटना की खबर मिलते ही लीगल एड फोरम का प्रतिनिधिमंडल कल एनजेपी थाने पहुंचा. वे आज सुबह से वे लोग थाने में हैं । पुलिस और लीगल एड फोरम के सदस्य इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कोई तस्कर गिरोह काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इन नाबालिग बच्चियों को वापस पाकर उनके परिजन खुश हैं. पत्रकारों से बात करते हुए एक नाबालिग के पिता ने कहा कि वह पुलिस की भूमिका और कानूनी सहायता मंच के कार्यों से से खुश है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark