Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘सीबीआई और ईडी मुझे नहीं रोक पाएगी’, अभिषेक बनर्जी ने भरी हुंकार, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। केंद्रीय एजेंसी की पूछताछ के बाद उनके बाहर आने से भाजपा निराश है। सीबीआई की पूछताछ के बाद फिर से जनसंपर्क अभियान में पहुंचे तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बिष्णुपुर सभा से की। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उन्हें भाजपा सीबीआई और ईडी की डर से लोगों को काम करने से नहीं रोक पाएगी।
सीबीआई द्वारा पिछले शुक्रवार को नोटिस जारी किए जाने के बाद अभिषेक बनर्जी को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर कोलकाता लौटना पड़ा था। उन्हें केंद्रीय एजेंसी द्वारा पूछताछ का भी सामना करना पड़ा था। सीबीआई ने करीब साढ़े 9 घंटे उनसे पूछताछ की थी। अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में सभा के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा, “मैं 36 साल का हूं. मोदीजी 72 साल के हैं। मेरी उम्र दोगुनी है. मेरे खिलाफ केंद्रीय संगठन का इस्तेमाल करने के बजाय, अगर आप लड़ना चाहते हैं, तो लोगों की अदालत में आएं।’
बंगाल में सभा के 15 दिन के अंदर गिर गई कर्नाटक की सरकार
वहीं, अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की. उन्होंने कहा, ”अमित शाह इस राज्य में आए और तृणमूल सरकार को भंग करने की बात कही और नियमों के प्रावधानों को देखिए, 15 दिनों के भीतर कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिर गई।” इस दिन उन्होंने यह भी दावा किया कि दो दिन कार्यक्रम बंद रहने से लोगों का उत्साह तीन गुना हो गया है। उन्होंने कहा, ‘पूरी सड़क लोगों से भरी हुई है। भीड़ में 30 राजनीतिक लोग हैं तो 70 गैर राजनीतिक लोग हैं। अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा की 190 ग्राम पंचायतों के कार्यों की हर तीन माह में समीक्षा करने का आश्वासन दिया।
अभिषेक बनर्जी सीबीआई के नोटिस के बाद बांकुड़ा की सभा को बीच में छोड़कर कोलकाता आये थे और फिर बांकुड़ा से ही जनसंपर्क यात्रा शुरू की। अभिषेक बनर्जी ने कहा, “कितनी बार मुझे रोका जाएगा. मैंने सोनामुखी से कहा, दम है तो इसे गिरफ्तार कर लो। मैं फुले हुए सीने के साथ गया, मैं फुले हुए सीने के साथ वापस आया. ईडी-सीबीआई जितनी ज्यादा तैनात होगी, आम लोगों के साथ आंदोलन उतना ही तेज होगा।”
सुभाष सरकार ने अभिषेक पर बोला हमला, कहा- फिर से बीजेपी की होगी जीत
दूसरी ओर, केंद्रीय राज्य मंत्री और बांकुड़ा के सांसद सुभाष सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि बांकुड़ा में कई सभाएं हुई है। अभिषेक बनर्जी की सभा को देख लें. कितने लोग आ रहे हैं और सभा करने से कोई विकास नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 34 सालों के वाममोर्चा के शासन और बारह साल के टीएमसी के शासन में कभी उतना विकास नहीं हुआ है, जिनता इन दिनों में विकास हो रहा है। वास्तव में जनसंपर्क के नाम पर जो खर्च हो रहा है. इसका पैसा कहा से रहा है. यह कोयला घोटाले से या शिक्षक भर्ती घोटाले से आ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के पहले बोले थे कि यदि साल 2019 में चुनाव नहीं जीत पाए, तो फिर वह वापस नहीं आएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा बांकुड़ा लोकसभा चुनाव फिर से 2.5 लाख वोट से जीतेगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.