वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 : विराट कोहली और अश्विन ने नहीं पकड़ी फ्लाइट, टीम इंडिया का पहला ग्रुप हुआ इंग्लैंड रवाना
नई दिल्ली। जैसी की खबर थी कि इस बार टीम इंडिया टुकड़ों में इंग्लैंड कूच करेगी, ठीक वैसा ही होता दिख रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टुकड़ों में लंदन की उड़ान भरते दिख रहे हैं। टीम इंडिया का पहला ग्रुप मंगलवार तड़के लंदन के लिए रवाना हुआ। हालांकि, इस फ्लाइट में विराट कोहली और अश्विन ने बोर्ड नहीं किया।
लंदन रवाना होने वाले टीम इंडिया के पहले ग्रुप में कुल 20 सदस्य शामिल रहे, जिसमें ज्यादातर सपोर्ट स्टाफ के लोग थे। इसी ग्रुप में रवाना होने वालों में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे। बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 30 मई तक लंदन में इकट्ठा होना है।
सपोर्ट स्टाफ के साथ लंदन गए ये खिलाड़ी
सपोर्ट स्टाफ के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए लंदन रवाना होने वाले पहले ग्रुप में वो खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिनकी टीमों का सफर IPL के प्लेऑफ से पहले थम चुका है। इनमें अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।
विराट और अश्विन 24 मई को भरेंगे उड़ान
विराट कोहली और आर. अश्विन भी खिलाड़ियों के इसी दल का हिस्सा थे, लेकिन ये दोनों अब 24 मई को उड़ान भर सकते हैं। उधर, बंगाल के मीडियम पेसर आकाश दीप, दिल्ली के ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग, पहले ग्रुप के साथ लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं. इन दोनों की भूमिका वहां टीम के साथ नेट बॉलर की होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले उमेश यादव को IPL 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी, लेकिन वो अब फिट हैं और लंदन जाने को तैयार भी। माना ये जा रहा था कि उन्हें भी पहले ग्रुप के साथ ही लंदन जाना था. लेकिन अब वो भी बाद में रवाना होंगे। मुमकिन है कि उमेश के साथ ही राजस्थान के लेफ्ट आर्म पेसर अनिकेत चौधरी और आंध्र के लेफ्ट आर्म पेसर पृथ्वी राज यारा भी लंदन जाएंगे।
30 मई को लंदन में इकट्ठा होगी टीम इंडिया
IPL 2023 28 मई को खत्म होगा, उसके बाद बाकी बचे खिलाड़ी भी इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे। भारतीय खिलाड़ियों को 30 मई तक लंदन में इकट्ठा होना है, उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों का सिलसिला शुरू होगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है।
Comments are closed.