Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

टेंडर के बाद भी पुल निर्माण कार्य बंद, समस्या में जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड कई पंचायतों के निवासी

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। टेंडर के बाद भी पुल निर्माण कार्य बंद पड़ा है। लंबे समय से सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है, ऐसे में गौरीहाट, पातकाटा और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की जिंदगी दूभर हो रही है। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के अरविन्द ग्राम पंचायत का गौरी हाट जलपाईगुड़ी के सबसे पुराने हाटों में से एक है। इसके अलावा क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र इस गौरी हाट से होकर गुजरते हैं। हालाँकि, इस क्षेत्र को अन्य गाँवों से जोड़ने वाला एकमात्र पुल जर्जर है। सदर प्रखंड के अंतर्गत अरविंद ग्राम पंचायत के सदस्य एवं गौरी हाट विकास संघ के सचिव संजीत कर्मकार ने इस संदर्भ में कहा कि पुल का कार्य भूमि विवाद में अटका हुआ था, जिला परिषद इस पुल का निर्माण अतिशीघ्र शुरू करेगी।
हालांकि स्थानीय भाजपा नेता अखिल राय ने सड़क की मरम्मत के लिए इलाके के दलालों के एक वर्ग की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब टीएमसी का राज है कुछ बोलने पर लाठी खाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इस रास्ते से डांगापाड़ा पद्रीकुठी, रंगधामली, बेलाकोबा, अरविन्द ग्राम पंचायत के गौरीहाट, बरोपतिया, पातकटा ग्राम पंचायत के कई क्षेत्रों के लोग आवाजाही करते हैं। उधर, पातकाटा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रधान हेमब्रम ने कहा, जिला परिषद से टेंडर मंगाकर काम शुरू किया गया था। लेकिन शायद पैसे की आपूर्ति कम होने के कारण पुल निर्माण का काम बीच में ही रुक गया।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.