India Post GDS Recruitment 2023 : डाक विभाग में निकलीं बंपर भर्तियां, जानिए आवेदन करने का तरीका और फीस
नई दिल्ली। भारत में डाक सेवाओं का इस्तेमाल पिछले कई दशक से हो रहा है, डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस मई 2023 की अधिसूचना शनिवार, 20 मई को जारी करने के बाद विज्ञापित 12,828 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 22 मई से शुरू कर दी है।
ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती
अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट 11 जून 2023 तक जीडीएस भर्ती पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। डाक विभाग द्वारा जारी जीडीएस भर्ती मई 2023 अधिसूचना के मुताबिक शाखा डाकघरों में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के तौर पर 12 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जानी है।
आवेदन शुल्क
भारतीय डाक विभाग ने भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को डाकघर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
India Post GDS Recruitment की आयु सीमा व योग्यता
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है, जिसका आकलन 11 जून, 2023 से की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी। वहीं, इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास है।
Comments are closed.