मालदा। मालदा शहर के झलझलिया रेल कॉलोनी इलाके में बाप और बेटी का शव मिलने से से हड़कंप मच गया है। एक तरफ दो मौतें से पूरे इलाके में शोक की लहर दौर गयी है, तो दूसरी तरफ इन मौतों को लेकर दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है।
बता ने कि रेलवे क्वार्टर से एक रेलकर्मी और उसकी बेटी का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है। शुक्रवार को इस घटना से मालदा शहर के झलझलिया रेल कॉलोनी इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान शंभुनाथ चौधरी और उनकी बेटी शाली किरण के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ज्मृतक शंभुनाथ चौधरी मालदा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत था। इनका घर पपना के दानबपुर में है। शंभूनाथ चौधरी अपनी नौकरी के कारण मालदा शहर के झलझलिया इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। पांच दिनों पहले शंभुनाथ चौधरी की पत्नी और उसकी छोटी बेटी अपने एक रिश्तेदार के घर पटना गई थी। घर पर थे शंभुनाथ चौधरी और उनकी बड़ी बेटी।
शंभुनाथ चौधरी की छोटी बेटी और पत्नी शुक्रवार की सुबह घर आयीं तो पिता-पुत्री के शव लटके मिले। घटना को लेकर चारों तरफ सनसनी फैल गई। सूचना पर रेलवे पुलिस व इंग्लिश बाजार थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
इस बीच दो शव मिलाने से तरह तरह की बातें की जा रही है। कुछ लोग इसको हत्या बता रहे है, तो कुछ आत्महत्या। इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच के बाद ही पता चल पायेगा की यह हत्या है या आत्महत्या।
Comments are closed.