हार के दर्द में भी दिख गई मुस्कान : शुभमन गिल के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कहा-‘उम्मीद है जारी रहेगी प्रचंड फॉर्म’, ‘ बेस्ट आईपीएल पारी के विराट कोहली, ऋषभ पंत भी हुए दीवाने
डेस्क। गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आसानी से 62 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 60 गेंदों पर 129 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन कर दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा गिल के शतक के बाद खुद उनसे हाथ मिलाने आगे आए और उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी वह बता रही थी कि गिल की पारी की क्या क्लास रही है।
रोहित ने इस मैच के बाद गिल की बहुत तारीफ भी की है। रोहित ने कहा, यह अच्छा टोटल था जहां शुभमन गिल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। शुभमन ने अंत तक बैटिंग की और हमारे किसी बल्लेबाज को भी ऐसा करने की जरूरत थी, क्योंकि मैदान की एक साइड छोटी है और विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। गुजरात को निश्चित तौर पर क्रेडिट जाता है जिस तरह से शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं, उनको क्रेडिट देना होगा। वह बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह बरकरार रहेगी।”
इस पारी पर विराट कोहली भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके और उन्होंने सोशल मीडिया पर गिल के लिए ‘स्टार’ पोस्ट किया है।
कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शतक लगाने के बाद सेलिब्रेट करते हुए शुभमन की फोटो पोस्ट की है और उसके ऊपर एक स्टार भी लगाया है। इतना ही नहीं ऋषभ पंत और नितीश राणा ने भी गिल की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
गिल ने भी मैच के बाद इसे अपनी आईपीएल की अब तक की बेस्ट पारी बताया है। गिल कहते हैं कि जब उन्होंने एक ओवर में 3 छक्के मारे तब उन्हें लगा कि यह उनका दिन हो सकता है और फिर उसी हिसाब से बल्लेबाजी करने लगे और विकेट भी बैटिंग के लिए बढ़िया था। गिल ने आगे कहा, “पिछले सीजन में भी मैंने अच्छा किया था। एक बल्लेबाज के तौर पर जरूरी है कि आप खुद पर विश्वास रखो। मैं एक अच्छे इंटरनेशनल सीजन से भी आ रहा हूं। जब मैं अच्छी शुरुआत करता हूं तो मुझे विश्वास होता है कि मैं बढ़िया स्कोर कर सकता हूं।” “पिछले साल वेस्टइंडीज के टूर पर मुझे लगा कि मैंने गियर शिफ्ट किया है। पिछले साल आईपीएल में मैं चोटिल हो गया था लेकिन अपने गेम पर लगातार काम करता रहा हूं। मैंने कुछ जगह सुधार किया है और टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे से पहले कुछ तकनीकी चेंज भी किए थे। मुझे लगता है यह मेरी अभी तक कि आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारी है।”
Comments are closed.