फिर से गुरु-चेले आये आमने सामने, फ़ाइनल में धोनी और के बीच हार्दिक के बीच होगी फाइनल में लड़ाई, जाने किसका पलड़ा है भारी
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल यानि महा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम को तीसरी बार एक दूसरे से टकराने जा रही है। वहीं दोंनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच 29 मई, रविवार को खेला जाएगा। फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।
सीएसके की टीम ने इस टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उरेगी। वह चार बार की चैंपियन भी रह चुकी। वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा। हालांकि यहां पर गुजरात ने दमदार वापसी की और जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस का समय 7 बजे का रखा गया। मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जना है। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
डेवोन कॉनवे बनाम मोहम्मद शमी
फाइनल मुकाबले में CSK के डेवोन कॉनवे और GT के मोहम्मद शमी के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच जब-जब आमना-सामना हुआ है तब-तब शमी का पलड़ा भारी रहा है। कॉनवे 3 पारियों में शमी की 12 गेंदों पर 41.66 के स्ट्राइक रेट से केवल 5 रन बनाए पाए हैं। इस दौरान शमी ने इस सलामी बल्लेबाज को 3 बार आउट करने में सफलता हासिल की है।
शुभमन गिल बनाम दीपक चाहर
शुभमन गिल के लिए वर्तमान IPL सीजन यादगार साबित हो रहा है। फाइनल में भी वह उसी लय को वे बरकरार रखाना चाहेंगे। गिल के खिलाफ CSK तेज गेंदबाज दीपक चाहर को हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है। गिल ने IPL में चाहर के खिलाफ 47 गेंदों में 131.91 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं। इस बीच चाहर ने गिल को 3 बार आउट भी किया है।
अजिंक्य रहाणे बनाम राशिद खान
शीर्ष क्रम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस बार अलग की रूप में दिखाई दे रहे हैं। कलात्मक शॉट्स खेलने की पहचान रखने वाले रहाणे अपने आक्रामक शॉट्स के लिए सुर्खियां में छाए रहे हैं। रहाणे और राशिद खान के बीच रोचक मुकाबला रहा है। इस बल्लेबाज ने राशिद के खिलाफ 37 गेंदों में 121.61 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं। इस बीच राशिद उन्हें 6 पारियों में 1 बार आउट करने में कामयाब रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी बनाम हार्दिक पांड्या
करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कौशल से CSK के 4 बार ट्रॉफी दिलाई है। अब एक बार फिर वह इसी प्रयास में होंगे। मीडिल ओवर्स में धोनी को GT के कप्तान हार्दिक पांड्या की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। धोनी ने पांड्या के खिलाफ 14 पारियों में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 81 रन बनाए हैं। इस दौरान पांड्या इस दिग्गज बल्लेबाज को 1 बार आउट कर पाए हैं।
Comments are closed.