नक्सलबाड़ी स्टेशन को मिला कंचनकन्या एक्सप्रेस का स्टॉपेज, सांसद राजू बिष्ट ने हरी झंडी स्टेशन से किया रवाना
सिलीगुड़ी। अलीपुरद्वार से सियालदह जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन नक्सलबाड़ी स्टेशन से होकर गुजरती है, लेकिन अभी तक नक्सलबाड़ी स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था। इसलिए क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन को नक्सलबाड़ी में रोका जाए। उस मांग के अनुपालन में कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से आधिकारिक रूप से नक्सलबाड़ी स्टेशन पर रुकी।
सुबह रेलवे की ओर से नक्सलबाड़ी स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट मौजूद थे। इस दिन सियालदह से कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन नक्सलबाड़ी में दो मिनट रुकी। सांसद राजू बिष्ट ने हरी झंडी दिखाने के बाद अलीपुरद्वार के लिए ट्रेन यात्रा शुरू करवाई। इस दिन इस आयोजन में रेलवे के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.