मणिपुर में रविवार को फिर हिंसा, 5 की मौत : अब तक पुलिस ने 40 का एनकाउंटर किया, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इन्हें ‘मिलिटेंट’ बताया
इम्फाल। मणिपुर में कूकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर 3 मई से हिंसा जारी है। रविवार को एक बार फिर राजधानी इंफाल से लगे सेरौ और सुगनू इलाके में हिंसक झड़प हुई। इसमें 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए हैं। राज्य में हिंसा के चलते अब तक करीब 80 लोगों की जान गई है। 26 दिनों से जारी हिंसा के बीच पुलिस ने रविवार तक 40 लोगों का एनकाउंटर भी किया है।
राज्य के CM एन बीरेन सिंह ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने एनकाउंटर में मारे गए लोगों को ‘मिलिटेंट’ बताया है। CM ने कहा- ये लोग आम नागरिकों के खिलाफ एम-16, एके-47 असॉल्ट राइफलों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मैतेई समुदाय को ST का दर्जा देने के खिलाफ प्रदर्शन
मणिपुर में कूकी जनजाति मैतेई समुदाय को ST का दर्जा देने के खिलाफ 3 मई से विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। चूराचांदपुर में 3 मई की रात प्रदर्शन के दौरान दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। चूराचांदपुर में ही 4 मई को CM एन बीरेन सिंह का एक कार्यक्रम तय था । इसकी तैयारियों को लेकर मंच और पंडाल लगाए गए थे, जिसे प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।
31 मई तक इंटरनेट बैन, 40 हजार लोग पलायन कर चुके
इसके बाद राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ती गई। केंद्र सरकार को राज्य में सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा। कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, जो अब तक जारी है। 31 मई तक इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है। राज्य से अब तक 40 हजार लोग पलायन कर चुके हैं।
गृह राज्य मंत्री, सेना प्रमुख के बाद अब अमित शाह का दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से 1 जून तक राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। वे सोमवार शाम को राजधानी इंफाल पहुंचेंगे। 3 मई को हिंसा शुरू होने के बाद शाह पहली बार मणिपुर पहुंच रहे हैं। शाह राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य सरकार, सुरक्षाबलों और कूकी-मैतेई समुदाय के लोगों से बारी-बारी मिलेंगे। वे यहां के अन्य सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों से भी मिलेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडेय राज्य का दौरा कर चुके हैं। आर्मी चीफ दो दिन 27-28 मई को मणिपुर में रहे।
RAF के तीन जवान गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने शनिवार को राज्य में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के तीन जवानों को गिरफ्तार किया था। जवानों पर इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में एक मीट की दुकान में आग लगाने का प्रयास करने का आरोप है। गृह मंत्रालय ने बताया कि RAF के सोमदेव आर्य, कुलदीप सिंह और प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.