Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मालदा में मिला विरल प्रजाति का चंद्रबोरा सांप, 11वीं कक्षा की छात्रा निशा ने पकड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा । ओल्ड मालदा नगर पालिका के बाचामारी पालपाड़ा इलाके में सोमवार की दोपहर एक गृहस्थ के घर के पीछे एक जहरीला सांप निकला। सूचना वन विभाग को दी गई। आरोप है कि घंटों इंतजार के बावजूद वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। आखिरकार सांप पकड़ने में माहिर ओल्ड मालदा निवासी निशा हालदार इलाके में पहुंची। जहरीले चंद्रबोरा सांप को रेस्क्यू कर लिया गया।
इलाका वासियों ने बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा निशा के पिता निताई हालदार सपेरे हैं। उन्होंने अपनी बेटी निशा को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग दी है।
उधर, स्कूली छात्रा निशा हालदार ने कहा कि चंद्रबोरा को बचा लिया गया है। यह अत्यधिक विषैला होता है। यह सांप किसी भी वक्त 3 से 4 लोगों की जान ले सकता है। लेकिन एक बात बहुत अच्छी है कि लोग जागरूक हैं। ऐसे लुप्तप्राय सरीसृपों को नहीं मारकर मुझे सूचित करते हैं। इस जहरीले सांप के बरामद होने के बाद इसे मालदा के एक जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की गई।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark