जम्मू। दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें जम्मू जिले में एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत के बाद की हैं। हादसे में 20 अन्य घायल हुए हैं। कटरा जा रही बस जज्जर कोटली इलाके में 29-30 मई की दरमियानी रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस तीर्थयात्रियों को जम्मू-कश्मीर के बाहर से माता वैष्णो देवी मंदिर ले जा रही थी। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेस कैम्प है। जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि स्थानीय निवासी और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि बस रास्ता भटक गई थी।
हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताए गए हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। ये अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिय रोड के रहने वाले थे।हादसे का शिकार बने लोग एक बच्चे के मुंडन के लिए वैष्णो देवी जा रहे थे। माना जा रहा है कि यात्री रास्ता भटक गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचे CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें सुबह घटना की जानकारी लगी। तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचाई। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। गंभीर रूप से घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादस में अन्य 12 घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। हादसे का शिकार बनी बस में 75 यात्री सवार थे। ये भी मूलत: बिहार से हैं और काम के सिलसिले में पंजाब में रहते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही CRPF, SDRF और पुलिस के जवान रेस्क्यू करने पहुंचे। पुल से गिरकर बस के परखच्चे उड़ गए थे। लोग बस की बॉडी में फंसकर रह गए थे।
Comments are closed.