नई दिल्ली।आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रच दिया है। पहली पारी के बाद लग रहा था कि गुजरात की टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन बारिश के कारण पूरा मैच पलट गया। बारिश बाधित मैच में सीएसके ने 15 ओवर में मिले 171 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीत के साथ आईपीएल 2023 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। चेन्नई को 5वां खिताब जिताने के बाद एमएस धोनी ने जहां आईपीएल से संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए अगला सीजन खेलने की बात कही है। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट किया है।
जानें क्या कहा हार्दिक पांड्या ने
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 215 का विशाल लक्ष्य रखा था। सभी को लग रहा था कि यहां से गुजरात आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन यह हार गुजरात के फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। फाइनल हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इमोशनल ट्वीट करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। हार्दिक ने लिखा है कि हम सिर ऊंचा करके खड़े हैं। हमें अपनी टीम पर गर्व है, क्योंकि हमने पूरी कोशिश की।
फैंस बोले- धोनी की टीम से हारने पर हमें गम नहीं
हार्दिक के इस ट्वीट पर फैंस ने भी दरियादिली दिखाई है। अधिकतर फैंस ने शानदार प्रदर्शन के लिए गुजरात को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि धोनी की टीम से हारने पर हमें गम नहीं है। एक फैन ने लिखा… जोरदार लड़े स्किपर तो एक अन्य ने लिखा… आपने हमें दिखाया कि एक नेता के तौर पर हार को किस तरह लेते हैं।
आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाकर जडेजा ने गुजरात से छीनी जीत
मैच की बात करें तो 215 रन का टार्गेट सीएसके के लिए काफी कठिन था। लेकिन, जब बारिश बाधित इस मैच में सीएसके को 15 ओवर में 171 का लक्ष्य दिया गया तो कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद जताई गई। अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और शिवम दुबे के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे।
मोहित शर्मा के आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर महज तीन रन ही बन सके। ऐसे में लगा कि गुजरात जीतेगी। लेकिन, रवींद जडेजा ने पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाया और आखिरी गेंद पर चौका मारकर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली।
Comments are closed.