Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

लव जिहाद और धोखा : अशोक बनकर यूपी पुलिस के सिपाही इमरान ने महिला सिपाही से रचाई शादी, फिर बोला- बन जाओ ‘जायरा बानो’

- Sponsored -

- Sponsored -


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक सिपाही इमरान ने पहले हिन्दू बनकर महिला सिपाही से शादी रचाई और अब अपनी पत्नी के धर्मांतरण का प्रयास किया है। पत्नी के विरोध पर उसे छोड़ने की धमकी भी दी है। इस संबंध में उसकी पत्नी ने कोर्ट में इस्थगासा दाखिल कर शिवकुटी थानेमें केस दर्ज कराया है। आरोप है कि इमरान अपने बच्चे का मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक खतना कराना चाहता था, जबकि उसकी पत्नी किसी हाल में धर्म बदलने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों में झड़प हुई और इमरान ने पत्नी को छोड़ने की धमकी दे दी। पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उसने लोकल थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता ने कोर्ट में दाखिल अपने इस्थगासा में बताया कि थकहार कर उसने लव जिहाद कानून के तहत कोर्ट से न्याय की गुहार की है। कोर्ट ने भी दिए गए तथ्यों और सबूतों के आधार पर मामले को जांच योग्य बताते हुए शिवकुटी थाने की पुलिस को केस दर्ज कर विवेचना के निर्देश दिए हैं। पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि आरोपी पति उसका धर्मांतरण कराने और जायरा बानो बनने के लिए दबाव दे रहा था, जबकि शादी के पहले भी उसने धर्म नहीं बदलने की बात कह दी थी। इसके बाद आरोपी ने खुद अपना धर्म बदलकर इमरान से अशोक बन गया था।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसे बेटा हुआ है और इमरान उसका खतना कराना चाहता है। पीड़िता ने बताया कि पहले तो सबकुछ ठीक था, लेकिन अब उसे समझ में आ गया है कि वह लव जिहाद की शिकार हो गई है। कोर्ट ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस ने भी पीड़िता के पति इमरान और देवर के खिलाफ शिवकुटी थाने में आईपीसी की धारा 498A, 323, 504, 506, 377, 376, 328 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन दोनों की पहली मुलाकात पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
पुलिस ट्रेनिंग में हुई दोस्ती
इसी मुलाकात के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर आरोपी ने उसे प्यार के झांसे में ले लिया। हालांकि उस समय उसने साफ तौर पर कह दिया था कि वह मुस्लिम से शादी नहीं कर सकती। ऐसे में इमरान ने इस्लाम त्याग दिया और अशोक बनकरन उससे साल 2018 में शादी की थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी इमरान बार बार उसके ऊपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन जब उसने बेटे का खतना कराने का फैसला किया तो उसकी असली हकीकत सामने आ गई। फिर वह अपने बेटे को लेकर वाराणसी स्थित अपने मायके आ गई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी इमरान पहले से शादीशुदा है, लेकिन इसकी जानकारी भी उसे काफी बाद में हुई। हालांकि तब उसने तलाक के फर्जी पेपर दिखाते हुए कहा था कि अब उन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। पीड़िता ने बताया कि उसके देवर मोहसिन खान ने भी उसके साथ बलात्कार किया है। कहा कि जब वह खतना के वक्त ससुराल में थी. उसी समय मोहसिन ने उसे अकेला देखकर दबोच लिया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। वहीं जब उसने घटना की जानकारी पति इमरान को दी तो वह हंसते हुए इस बात को टाल गया था।
जांच में ढिलाई बरतने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस मामले की जांच कर रहे विवेचक चंद्रभान यादव आरोपियों को बचाने में जुटे हैं। वहीं मामला बढ़ते ही थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी भी छुट्टी चले गए हैं। इधर, पीड़िता किसी तरह का कोई गलत कदम ना उठाए, इसके लिए पुलिस अफसरों ने एक महिला सिपाही को उसके साथ बराबर साथ रहने का निर्देश दिया है। पीड़िता ने कहा कि द केरला स्टोरी बिल्कुल उसके जीवन पर बनी कहानी प्रतीत होती है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.