सच साबित हुई आशंका : मेरे पति की कोर्ट में हत्या कर दी जाएगी, 2021 में ही संजीव जीवा की पत्नी ने चीफ जस्टिस को लिखा था पत्र
लखनऊ। मुख्तार गैंग के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार शाम को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी भागने लगा। वहां मौजूद वकीलों ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ में आने के बाद वकीलों ने जमकर पिटाई की। इस दौरान हत्यारे ने चिल्लाकर कहा कि मारने आया था, कर दिया काम’। वहीं, संजीव जीवा की पत्नी पायल ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी।
जीवा की पत्नी ने जताई थी आशंका
फरवरी 2021 में जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर पति की हत्या की आशंका जताई थी। उसने कहा था कि संजीव लखनऊ जेल में बंद है। उसकी हत्या के लिए लगातार षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। जेल में या कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या हो सकती है। पायल ने पति की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाने की मांग की थी।
Comments are closed.