डेस्क। साल 2018 में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश विंक गर्ल के नाम से फेमस हो गई थीं। दस सेकंड के इस क्लिप में उन्होंने लाखों यंगस्टर्स को अपना दीवाना बना दिया था। अब 6 सालों बाद एक्ट्रेस ने दावा किया कि विंक क्लिप का आइडिया उनका ही था। जिस पर डायरेक्टर उमर लुलु को गुस्सा आ गया।
प्रिया प्रकाश पर भड़के उमर लुलु
पियरली मैनी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू प्रिया प्रकाश ने बताया कि, उस वक्त विंक वाला आइडिया डायरेक्टर ने नहीं बल्कि उन्होंने दिया था। फिल्म में आंख मारना और आइब्रो उठाने का आइडिया वही लेकर आई थीं। जो कि सोशल मीडिया पर उस वक्त काफी ट्रेंड किया था। वहीं एक्ट्रेस का ये बयान सुनकर डायरेक्टर उमर लुलु भड़क उठे। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को मेमोरी लॉस की दवा खाने का सुझाव दिया।
एक्ट्रेस को दी दवा लेने की सलाह
डायरेक्टर उमर लुलु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से प्रिया प्रकाश को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो शेयर कर कैप्शन पर लिखा, “बेचारा बच्चा 5 साल के लिए भूल गया होगा। मेमोरी लॉस से डील करने के लिए तुरंत दवा लीजिए। यह विंक वाला उनका खुद का आइडिया था ये बात उन्होंने पांच साल पहले किसी इंटरव्यू में भी बोली थी”।
वायरल हो रही वीडियो
बता दें कि, इस वीडियो में प्रिया प्रकाश खुद बता रही हैं कि इसके लिए डायरेक्टर ने उन्हें निर्देश दिए थे। ये इंटरव्यू एक्ट्रेस का आज से 6 साल पुराना है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि प्रिया प्रकाश ने अभी तक डायरेक्टर के मॉमोरी लॉस वाले तंज पर अब तक रिएक्शन नहीं दिया है।
Comments are closed.