गांधी जयंती के मौके पर सारा देश उन्हे याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हैं। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम नेता उन्हे याद कर उनकी समाधि स्थल में श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे है वही दूसरी तरफ देश के किसानों ने आज पूरे दिन का उपवास रखा हैं। पिछले 10 महीनो से किसान, कृष कानून का विरोध दिल्ली की तमाम सीमाओ पर कर रहे हैं। आज गांधी जी के जयंती के मौके पर उन्होंने उपवास रखने का एलान किया है। उनका यह उपवास धान खरीद में देरी और कृषि कानूनों के विरोध में है। किसानों का उपवास सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा।
केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा में खरीफ धान की खरीद 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी क्योंकि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण फसल पकने में देरी हुई है। पंजाब में वर्ष 2021-22 के खरीफ विपणन सत्र के लिए धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होनी थी।
Comments are closed.