Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

प्रभास की ‘आदिपुरुष’ तोड़ेगी बाहुबली का रिकॉर्ड? जानें पहले दिन कितनी कमाई करेगी फिल्म

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पऔर नेताओं के साथ-साथ नई पीढ़ी के उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
हले ही फैंस के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 11 जून से शुरू हो चुकी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है?
एडवांस बुकिंग में फिल्म ने रिलीज से पहले ही छप्पड़फाड़ कमाई कर ली है। इसने पहले सप्ताहांत के लिए लगभग 1.50 लाख टिकट बेचे हैं, जिसकी राशि लगभग पांच करोड़ है। यानी शुरुआती एडवांस बुकिंग में फिल्म ने पांच करोड़ रुपये के कमाई की है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ भारत में सभी भाषा संस्करणों के लिए अपने पहले दिन 100 करोड़ की ओपनिंग कर लेगी।
इस फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये है। अपकमिंग मायथलॉजिकल फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 54 मिनट है। प्रभु श्री राम की महागाथा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित हो रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ मेकर्स हर इवेंट और प्रमोशन को ग्रैंड बनाने के प्रयास में रहे हैं। अब पूरी टीम फिल्म की रिलीज के लिए तैयार है। भारत में 6200 से अधिक स्क्रीन पर यह फिल्म रिलीज होगी। यानी कि फिल्म को एक बड़ी रिलीज मिलेगी। अब देखना है कि क्या यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं।
बात करें फिल्म के बजट की बात करें तो ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 700 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है। इस हिसाब से अगर फिल्म पहले दिन 50 से 60 करोड़ की कमाई करती है तो यह फिल्म के लिए औसत शुरुआत मानी जाएगी। हालांकि, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखे तो उम्मीद है कि फिल्म एक अच्छी शुरुआत कर सकती है।
बता दें कि यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में प्रभास ने भगवान श्रीराम और कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.