Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बागेश्वर धाम : धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाले बयान से पलटीं शिवरजंनी तिवारी

- Sponsored -

- Sponsored -


छतरपुर। बीते दिनों से धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने के लिए कलश यात्रा लेकर चर्चाओं में रहीं शिवरंजनी तिवारी अब अपने बयान से पलट गई हैं। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई संकल्प न​हीं लिया था। वे तो केवल पर्चा बनवाने निकली थींं।
16 जून को बताएंगी मन की बात
आपको बता दें शिवरंजनी तिवारी उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकली थीं। जो अपने आप को एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा बताती हैं। ऐसी चर्चाएं आई थीं कि शिवरंजनी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना ‘प्राणनाथ’ मानती हैं। ऐसी चर्चाएं आई थीं कि कलश यात्रा के बाद वे 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचकर अपने मन की बात बताएंगीं। छतरपुर पहुंचकर वह बीमार हो गईं थी। जिसके बाद उनका इलाज ​किया गया। लेकिन अब इसके बाद वे गायब हो गईं। जिसके बाद अब उनका वीडियो सामने आया है। जिसमें वे अपने बयान से पलटकर ये कह रही हैं कि वे तो केवल पर्चा बनवाने बागेश्वर धाम पहुंची थीं।
क्या कह रही हैं वीडियो में
शादी के प्रस्ताव को लेकर मेरा पर्चा खुलेगा तो पूज्य महाराज जी बता देंगे कि मेरा क्या संकल्प है। न ही मेरा पर्चा खुला न ही मेरे संकल्प बताया गया। शादी का संकल्प तो मैंने कभी लिया ही नहीं।
शिवरंजनी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। उनके बयान सामने आ रहे थे कि वे पैदल चलने को लेकर वे कहती थीं, कि एक घंटे में 20 से 25 किमी चल लेती हैं। लेकिन शंकाराचार्य पीठ की तरफ से भी प्रेस कांफ्रेंस करके ये बताया गया कि शिवरंजनी से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके बाद से शिवरंजनी गायब हैं। इसके बाद अब उनका ये वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रही हैं कि धीरेंद्र शास्त्री से शादी की बात तो उन्होंने कभी कही ही नहीं।
कौन हैं शिवरंजनी तिवारी?
शिवरंजनी तिवारी अपने आप को एमबीबीएस की छात्रा बताती हैं। हालांकि भजन गायिका के रूप में भी ये जानी जाती हैं। शिवरंजनी तिवारी के पिता पंडित बैजनाथ तिवारी के अनुसार उनके परिवार का संबंध मध्यप्रदेश के सिवनी में जन्मे ब्रह्मलीन जगदगुरुस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से है। उनके अनुसार उनका पैतृक गांव सिवनी में आने वाला चंदौरीकला (दिघौरी) है। हालांकि, उनका परिवार बीते 25 सालों से हरिद्वार में ही रह रहा है। पहले शिवरंजनी ने कहा था कि वे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शादी का संकल्प लेकर कलश यात्रा पर निकली हैं।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.