कोलकाता । बांकुड़ा जिला तृणमूल ने पंचायत चुनाव में गोज प्रत्याशी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। पार्टी प्रवक्ता एवं जिला पर्यवेक्षक समीर चक्रवर्ती ने एलान किया कि यदि पार्टी का कोई सदस्य, समर्थक और स्थानीय नेता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ खड़ा होता है तो उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
आज पार्टी के दो संगठन अध्यक्षों, पार्टी विधायकों और नेतृत्व की मौजूदगी में पार्टी की स्थिति स्पष्ट की गई। इन नेताओं ने कहा पूर्ण बहुमत न भी मिले तो भी पार्टी निर्दलीय या गोंज सदस्यों के समर्थन से पंचायत या पंचायत समिति नहीं बनाएगी।
Comments are closed.